तीनों संक्रमित मरीजों में दो दिल्ली से लौटे थे और एक गया (बिहार) से आया था
शहजाद आलम
महुआडांड़ :
लातेहार ज़िले के महुआडांड़ प्रखंड में रविवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले। पॉजिटिव निकले तीनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री राज्य से बाहर की बताई जा रही है। संक्रमित होने की पुष्टि होते ही स्थानीय प्रशासन आसपास के क्षेत्रों को सील करने में लग गया है। मरीजों को कोविड 19 हेल्थ केयर सेंटर लातेहार भेज दिया गया है।
महुआडांड़ के एसडीओ सुधीर कुमार दास ने महुआडांड प्रखण्ड में एक दिन में तीन पाॅजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि है। उन्होंने बताया किजिन क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले हैं उन इलाकों के 500 मीटर के दायरे को सील किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन घोषित के लिए जिला भेजा जा रहा है। इस क्षेत्र के सभी लोगों की जांच की जाएगी। वहीं तत्काल प्रभाव से लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
महुआडांड़ : संक्रमित युवक रिपोर्ट आने के पहले ही क्वारंटाइन सेंटर से घर चला गया था
अधिकारियों और पुलिस बल की टीम ने अम्वाटोली पंचायत के वार्ड नं 5 और महुआडांड़ बाजार पकरी मोड़ वार्ड नं 6 को पूरी तरह सील किया।
बता दें कि रविवार को महुआडांड़ बाजार मेन रोड पीपल मोड़ स्थित एक प्रवासी करोना संक्रमण पाॅजिटिव मरीज मिला जो 16 जुलाई को बिहार(गया) से आया हुआ था। जिसका सैम्पल महुआडांड़ स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर होम कोरेंटिन किया गया था। वही दूसरा संक्रमित पाॅजिटिव प्रवासी 6 जुलाई को आया था। अम्वाटोली का जिसका सैम्पलिगं दिल्ली में ही लिया गया था। यह प्लेन से झारखंड आया था. इसे होम कोरेंटिन के लिए कहा गया था। तीसरा प्रवासी मजदूर आवासीय विद्यालय कोरेंटिन सेंटर से मिला जो 16 जुलाई को दिल्ली से आया था।
उल्लेखनीय है कि प्रखण्ड में कोरोना संक्रमण अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। एक दिन पूर्व ही प्रखंड के गोठगांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था।
मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार दास, एसडीओपी रतिभान सिंह, बीडीओ टुडू दिलीप,सीओ जुल्फिकार अंसारी, थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली, पुआनि ठाकुर प्रसाद सिंह और दंडाधिकारी जेई संजय सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।