लाॅकडाउन में घर की बिगड़ती माली हालत के बीच घर में खाद्य सामग्री की दुकान खोल परिवार के जीविकापार्जन में निभाई भूमिका
लातेहार :
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और मन में कुछ कर गुजरने का दृढ़संकल्प हो तो कोई बाधा भी आड़े नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। कामता-कुजरी निवासी दिव्यांग गंगा जायसवाल बहाुदर और ऋतु देवी के पुत्र विशाल कुमार बिट्टु ने। झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा में 71.2 प्रतिशत अंक लाॅकर प्रखंड टाॅपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
बाल सृष्टि विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद शहर के एकमात्र प्लस टू हाई स्कूल में उसने नामांकन कराया। इंटर की पढ़ाई के साथ-साथ वह अपने पिता के काम में भी हाथ बंटाता। मां के कार्याें में भी सहयोग करता। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच फुटपाथ पर दुकान लगना बंद हो गया। लगभग एक महीने लाॅकडाउन अवधि बीत जाने और घर की माली हालत खराब होने के बाद माता-पिता के सहयोग से घर में कम पूंजी में ही आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोली। उसी दुकान के भरोसे पूरे परिवार का जीविकोपार्जन हो रहा है।
बेटे के प्रखंड टाॅपर आने की सूचना के बाद माता-पिता, बहन आंचल व नयना, दादी सावित्री देवी, चाचा जवाहर व निरंजन, छोटा भाई विकास, चाची और अन्य परिजन हर्षित हैं। लक्ष्य क्या है पर कहा कि घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यथासंभव बेहतर करने की कोशिश करेगा। सरकारी नौकरी पर कहा कि किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं। अपने बूते लघु उद्योग की स्थापना, अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करने के साथ बेहतरी के लिए हरसंभव कोशिश होगी।
खुद की मेहनत के साथ शिक्षक रूपेश कुमार समेत अन्य शिक्षकों और अभिभावकों के बेहतर मार्गदर्शन को सफलता का राज बताया।