पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए डालटनगंज के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है
सुनील नूतन
सतबरवा :
पलामू ज़िले सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शुक्रवार की देर पुरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। बीडीओ संजय कुमार बखला, थानाप्रभारी रूपेश कुमार दूबे, बीएओ श्यामनारायण, प्रेमचंद गुप्ता, एएसआई बुध्दू उरांव ने त्वरित कारवाई करते हुए बस स्टैंड के पास दुकानों और कई घरों को सील कर दिया। क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर निर्देश दिया कि इस मुहल्ले के लोग अपने घरों में रहेगे।
मौके पर दो गलियों के अलावे दर्जनभर दुकानों के पास बैरिकेटिंग लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल के जवान को तैनात कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज का ईलाज मेदिनीनगर के पीएमसीएच में चल रहा है। वही कोरोना मरीज मिलने के बाद मुहल्ला में हडकंप मच गया।
बीडीओ बखला ने बताया कि पूर्व में सोनू जेनरल स्टोर, पश्चिम में कमलेश प्रसाद के अलावे रांची रोड छोड़कर दो गलियों को सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है ।
मौके पर पीएसआई राहुल कुमार के साथ सतबरवा थाना के पुलिस बल के जवान शामिल है।