जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही हेमंत सरकार: रामयश पाठक
लातेहार :
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने गैरमजरूआ जमीन का दाखिल खारिज और लगान कटने में आ रही परेशानियों का निराकरण करने का सराहनीय कदम उठाया है। उनके इस पहल से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व की सरकार के गलत निर्णय के कारण भू-स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रामयश पाठक के आवास परसिर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह दावा किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेतारामयश पाठक ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और मंत्रिमंडल में शामिल अन्य जनप्रतिनिधियों की सार्थक पहल के कारण जमीन की समस्याओं के निदान की दिशा में यह आदेश संभव हो सका है। झारखंड की हेमंत सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि चंदवा को अनुमंडल बनाने, महाविद्यालय का संचालन समेत प्रखंड के विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए वो जीवन के अंतिम क्षण तक संघर्ष करते रहेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से 9 सूत्री मांग पर अविलंब निराकरण की मांग की। 9 सूत्री मांग में लातेहार जिला में हुए भू-सर्वे में त्रुटियों को अविलंब सुधार करने, जनहित को ध्यान में रखते हुए दफा 87 कैंप को अविलम्ब चालू कराने व इसमें तेजी लाने, दफा 87 कैंप में जितने मुकदमे का फैसला हो चुका है उनका तरवीन शीघ्र करा कर भू धारियों का मालगुजारी रसीद ऑनलाइन निर्गत करने, अंचल के रजिस्टर-2 मे रसीद कटनवाले रैयतों का मालगुजारी रसीद ऑनलाइन करने, भूमि संबंधी माननीय उच्च न्यायालय झारखंड के फैसले को जनहित में शीघ्र लागू करने, अंचलों में री-म्यूटेशन के नाम पर हो रही धांधली पर रोक लगाने, सर्वे विभाग द्वारा दिए गए फैसला का नकल उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगे की गई है।
मौके पर रवि कुमार डे, असगर खान, बाबर खान, सत्येंद्र प्रसाद यादव, सुरेश गंझू समेत अन्य मौजूद थे।