महुआडांड़ : आर्मी मैन की 25 वर्षीय बेटी चार दिनों से गायब

  • 907 Views

महुआडांड़ थाना में दिया आवेदन, पुलिस ने छोजबीन की शुरू 

महुआडांड़ : आर्मी मैन की 25 वर्षीय बेटी चार दिनों से गायब

शहजाद आलम 

महुआडांड़ :

ज़िले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र रामपूर के रहने वाले आर्मी मैन जयपाल खलखो की 25 वर्षीय पुत्री अर्पणा खलखो शनिवार से गायब है। इस लेकर परिजनों ने महुआडांड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। 

परिजनों ने अपने स्तर से लापता युवती को खोज पाने में असफल रहने पर पुलिस की मदद मांगी है। परिवार के सदस्यों ने डाल्टेनगंज के चियांकी जाकर काफी खोजबीन की। इसके पहले परिजनों की किसी ने लापता युवती को रविवार को चियांकी के आसपास देखने के सुचना दी थी। परिजनों ने खोजबीन में असफल रहने पर डाल्टेनगंज महिला थाना में युवती के लापता होने के बारे में जानकारी और फोटो जमा कर वापस महुआडांड़ लौट आए।

परिजनों ने आशंका जताई कि शायद अर्पणा 27 जून को महुआडांड़ से डाल्टेनगंज चियांकी के लिए बारात जाने वाली गाड़ियों में बैठ कर निकल गई थी। उन्होंने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवती के पिता आर्मी में पटना जोन में कार्यरत हैं।

इस संबंध में महुआडांड़ थाना की पुअनि सुनीता कुमारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

अन्य खबरें